सोमवार, 8 जुलाई 2024

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।




ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।
 नारायण हरि साकार।
 यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करोड़ से अधिक का साम्राज्य खड़ा हो गया। 
पश्चिमी उप्र से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक की फैली उसकी जड़ों में खाद-पानी एक दिन में नहीं पड़ गया । 
लेकिन यह बाबा सबको फेल कर गया।
 इसने 123 लोगों की जान ले ली तो कई सैकड़ों लोग अभी भी घायल हैं। दिलचस्प तो यह है कि मौत का सत्संग सुनने के लिए गये लोगों की आस्था अभी भी डगमगायी नहीं है। 
कुछ लोग जरूर जागे हैं और विरोध कर रहे हैं लेकिन उसके लाखों अनुयायी अभी भी हरि साकार को परमात्मा मान रहे हैं जिसे उनकी मौत का दुख भी नहीं है। निर्भया के आरोपियों की पैरवी करने सरीख वकील एपी सिंह उसकी भी पैरवी में जुट गये हैं। 
उनकी सीख पर ही उसने दुख जताने वाला बयान जारी कर दिया। इस बाबा से ज्यादा ढोंग योगी सरकार दिखा रही है। कहा जा रहा है कि अगर जरूरत समझी जायेगी तो बाबा से पूछताछ करेंगे। जबकि सब कह रहे हैं कि बाबा ने कहा था कि जाते समय मेरी चरण रज लेकर जाना, उसके बाद ही बवाल हुआ। लेकिन बाबा कहां दोषी, उससे तो वोट मिलते हैं। बात-बात पर विरोधी ख्ोमे का घर गिराने वाले बुलडोजर का उस तरफ जाने में भी सांस फूल रही है।

हाथरस में जो कुछ हुआ, वह प्रशासन और पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही का परिणाम है। नारायण साकार उर्फ भोले बाबा जैसे लोग बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं फलते फूलते।
 संविधान की शपथ लेकर कुर्सी पर बैठे सरकार के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वातानुकूलित गाड़ियों, बंगलों और सिर्फ दफ्तर में बैठने से देश आगे नहीं बढ़ेगा। बिना राजनीतिक संरक्षण के भोले बाबा जैसे लोग आगे नहीं बढ़ते। वोट बैंक की राजनीति में नेता भोले बाबा को चमत्कारी बताने लगते हैं। मंच पर राजनेताओं के इस प्रयास से बाबाओं के अनुयायी बहुत बढ़ने लगते हैं और बाबा बाद में मुसीबत बन जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वीडियो वायरल हो रहा है। भोले बाबा को चमत्कारी बता रहे हैं। 
अब आप समझ लीजिए। जब ऐसा होगा तो तमाम अफसर बाबा की संभावित अनुकंपा पाने के लिए भी दरबार लगाएंगे।



आगरा के रामवृक्ष यादव को याद कर लीजिए। किसके संरक्षण में पले-बढ़े, फूले। जवाहर बाग को कब्जा कर लिया। अपनी पहरेदार, सेना खड़ी कर ली। उसे एक राज्यसभा सांसद का संरक्षण प्राप्त था और बाद में क्या हुआ, सब जानते हैं। इसी तरह देखते-देखते उ.प्र. पुलिस का पूर्व हेड कांस्टेबल बाबा बन गया। आश्रम बना लिया। प्रवचन देने लगा। चमत्कारी बाबा बन गया। उसकी ब्लैक, व्हाइट और पिक सेना अस्तित्व में आ गइ। प्रशासन तथा पुलिस कह रही है कि उसके सेवादार और अनुयायी पुलिस प्रशासन को आश्रम या अंदर घुसने तक नहीं देते थे। भोले बाबा अपना ही राज चला रहा था। यह कोई आज से तो चल नहीं रहा था। काफी पहले से था। बाबा अपना सत्संग कर रहा था। यह चलता रहता, लेकिन अब हाथरस का हादसा हो गया तो उसकी पोल खुल गई। ऐसा नहीं है कि यह देश का कोई पहला ऐसा बाबा है। आगरा के जवाहर बाग में रामवृक्ष यादव को भी ऐसे ही दो दिन के लिए लाया गया था और राजनीतिक संरक्षण मिलने के बाद वह अपना राज चला रहा था। कोर्ट के आदेश पर जब उस क्षेत्र को खाली कराने पुलिस प्रशासन के लोग गए तो अधिकारी तक उसके हमले का शिकार हो गए। बाबा की सुरक्षा में लगे लोगों ने गोलियां चलाईं। सब वोट बैंक का मामला है, सब कारपेट पर लोटने लगते हैं।

कैसे भोले बाबा पनपा, खड़ा हुआ? उसके अनुयायियों में जाटव समाज, यादव समेत अन्य हैं। तीन-चार राज्यों में उसके अनुयायी हैं। भोले बाबा एक कांस्टेबल था। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 2007 में मुख्यमंत्री बनी थीं। तब यह इतना बड़ा बाबा नहीं था। इसका छोटा-मोटा सत्संग का कार्यक्रम चलता रहा होगा। इसका मुख्य कार्य क्षेत्र भी मैनपुरी और उसके आस-पास रहा। बाद में 2०12-2०17 तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। उस दौरान इसे फलने, फूलने, पनपने का खूब अवसर मिला। तब आर्थिक साम्राज्य कितना मजबूत हुआ होगा। सामाजिक शक्ति कितनी बढ़ी होगी। बाबा का जनाधार इतना बढ़ गया कि उसकी तारीफ में राजनीतिक दल के प्रमुख गुणगान करने लगे।

हाथरस हादसे में घोर लापरवाही हुई है। प्रशासन और पुलिस के अफसरों की लापरवाही, खुफिया तंत्र की नाकामी से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिर बाबा इतना कैसे फला और फूला कि सिरदर्द बन गया? हाथरस में भगदड़ न मची होती, 123 के करीब लोग इसमें मारे न जाते तो बाबा अभी और फलता-फूलता। आज के अफसर अब फील्ड के अफसर नहीं रहे। धूप से खुद को बचाने में लगे रहते हैं। वातानुकूलित गाड़ियां, बंगलों और ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाते। थोड़ा समय भी बदला है। राजनीतिक वातावरण भी इसके लिए जिम्मेदार है। आंख मूदकर एक तरफा बात करने से कोई समस्या का समाधान नहीं हो सकता। जिन अफसरों ने संविधान की शपथ ली है, उन्हें निष्पक्षता से निर्भीक होकर अपना दायित्व निभाना चाहिए।



हादसे के एक-एक बिंदु को देखें तो चूक पर चूक हुई है। हर कदम पर खामी ही खामी है। पूरी तफ्तीश एक सेवादार आयोजक पर ठेल दी गयी। बलि का बकरा बना कर बाबा को बचा लिया गया। बाबा मस्त हैं उनको पाक-साफ साबित करने की मुहिम चल रही है।

123 लोगों के हत्यारे की सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है। योगी सरकार यह साबित करने में लगी है कि अखिलेश के समय यह पला और बढ़ा लेकिन भाजपा विधायक के लेटर हेड पर की गयी सिफारिश से उसको अनुमति मिली, यह बात दबायी जा रही है। पीछे जो भी हुआ हो अभी तो सरकार भाजपा की है उसको कार्रवाई करने में क्या समस्या है। मायावती ने बड़ी मांग की है सजातीय बाबा होने के बाद अपने मूल वोटर को उन्होंने आगाह किया कि ऐसे बाबाओं से सावधान रहो। उन्होंने बाबा की गिरफ्तारी की मांग करके भाजपा को खुली चुनौती दी है। इस मांग से मायावती के दोनों हाथों में लड्डू आ गये हैं। यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर फैला बाबा का साम्राज्य बुलडोजर बाबा पर भारी पड़ता दिखायी दे रहा है। इसमें कोई संशय नहीं है।

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

हाथरस मे हुए हादसे की आंखों देखी: पूरी कहानी भगदड़ की शिकार युवती की जुबानी, राजस्थान-एमपी-हरियाणा से भी आए थे भक्त

हाथरस में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी के हाथरस में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत की खबर मिली है। पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वे राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह से जुट जाएं और पीड़ितों की हर संभव मदद करें। इस हादसे में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, और मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

सोमवार, 1 जुलाई 2024

कई सालों बाद सावन माह में बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, होगी धनवर्षा!






Published from Blogger Prime Android Appसावन माह में ज्योतिषीय गणना के मुताबिक कुछ राशियों के लिए विशेष भले के संकेत हैं। इनमें धनु राशि, मेष राशि, मीन राशि, सिंह राशि और मकर राशि के जातक शामिल हैं। 
Published from Blogger Prime Android App

1. धनु राशि इस वक्त वाहन और प्रॉपर्टी के सुख मिलने के योग हैं। रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा, नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

2. **मेष राशि**: इस समय में जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है और घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। मनोरंजन में रुचि बढ़ेगी और आय के नए स्रोत बन सकते हैं।

3. **मीन राशि**: नौकरी में इनकम में वृद्धि होगी और व्यापार में भी सफलता मिलेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।

4. **सिंह राशि**: सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने से मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

5. **मकर राशि**: इस समय में आर्थिक लाभ होगा और बिजनेस में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी और विदेश यात्रा के भी योग हैं।

ये सभी राशियाँ इस सावन माह में भगवान शिव की आराधना में विशेष मान्यता रखती हैं, और इस काल में उनके आशीर्वाद से उन्हें विशेष भले का अनुभव हो सकता है।
Published from Blogger Prime Android App

गुरुवार, 13 जून 2024

ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जून तक संस्था आवेदन करें




⚫ Published from Blogger Prime Android Appओ लेवल प्रशिक्षण के लिए 21 तक करें आवेदन

**गोण्डा, 13 जून, 2024** - पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मान्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण' कराने के लिए जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप मिल सकेगा। 

आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों और उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ एवं जिला पिछड़ा अधिकारी कार्यालय, गोण्डा में 21 जून तक अनिवार्य रूप से हार्डकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

बुधवार, 12 जून 2024

श्वेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, सौतेली मा और पिता ने ही किया था अपनी बेटी का खून

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

श्वेता हत्याकांड का हु

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 11 जून 2024

योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...



योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...
Published from Blogger Prime Android App




समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. वो अब केंद्र की राजनीति करेंगे. योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...

: देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब दिल्ली की राजनीति का रुख करेंगे. आज मंगलवार को उन्होंने करहल विधानसभा सीट से विधायकी पद से इस्तीफा दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस्तीफा देने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वैकेंसी निकालने के फैसले की तारीफ की और कहा कि चलो अच्छा है. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है वहीं यूपी विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष पद पर भी जल्द किसी अन्य बड़े नेता की नियुक्ति की जाएगी. इन तमाम मुद्दों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 2024 में तारीख बदलती है केवल, बाकी सब वैसा ही लग रहा है.

सपा अध्यक्ष ने बताई आगे की रणनीति
उन्होंने कहा कि जैसे अब तक सदन चलते आया है आगे भी बिल्कुल वैसे ही चलेगा. जनता और संविधान के मुद्दे पर हम सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा. लोकसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही सदन चलेगा जनता और संविधान के सवाल पर सरकार को घेरा जाएगा. हमारी बहुत दिनों बाद ऐतिहासिक जीत हुई है. हम तीसरे नंबर की पार्टी बन गए हैं, अब देश में हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.

यूपी सरकार द्वारा यूपी में वैकेंसी निकालने की बात पर सपा अध्यक्ष ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि चलो अच्छा है कि कुछ काम जनता के लिए किया जा रहा है. आशा है कुछ दिनों में अग्निवीर पर विचार होगा. वहीं मुस्लिमों को पद देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसको क्या दिया गया है पद ये सवाल नहीं है. जिसको मिला है वो क्या है. अखिलेश यादव ने इस दौरान मणिपुर के मुद्दे को भी उठाया और कहा, वहां की जनता के अधिकारों को और अधिकार के लिए सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए.
Published from Blogger Prime Android App

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं, जिसके बाद अब उन्होंने राज्य की राजनीति से आगे बढ़ केंद्र की राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है. इस बार सपा की भूमिका इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि कांग्रेस के बाद सपा दूसरे नंबर की विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...